Sunday, November 16, 2025
Homeदिल्लीराहुल गांधी ने किया दावा- हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए......

राहुल गांधी ने किया दावा- हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए… 8 में से 1 मतदाता फर्जी

कांग्रेस सांसद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए और कांग्रेस 8 सीटों पर 22 हजार वोटों से हारी है। उन्होंने कहा, मैं इसे 100% प्रमाण के साथ कर रहा हूं।  उन्होंने कहा है कि वह भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं।

वहीं राहुल गांधी ने एक मॉडल फोटो दिखाकर दावा किया कि इन्होंने अलग-अलग नाम से 22 जगह वोट डाले, इन्होंने कभी स्वीटी, कभी सीमा नाम से वोट डाला ।उन्होंने पूछा  ब्राजील की माॅडल का नाम हरियाणा के वोटरलिस्ट में कैसे है।

राहुल ने कहा, हरियाणा की मतदाता सूची में आठ में से एक मतदाता फर्जी हैं। हरियाणा में कांग्रेस की हार की यह बड़ी वजह है। सभी एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में कांग्रेस को जीत मिली थी, मगर नतीजे उलट रहे।

उन्होंने कहा है कि इसमें 5.21 लाख नकली मतदाता, 93,174 अवैध मतदाता और 19.26 लाख थोक मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे पते हैं जहां एक जगह पर 100 से ज्यादा मतदाताओं का नाम दर्ज है।

राहुल गांधी ने एक मतदाता का उदाहरण देते हुए कहा कि डालचंद यूपी में भी वोटर हैं, हरियाणा में भी वोटर है। उनका बेटा भी हरियाणा में भी वोटर है, यूपी में भी वोट करता है। ऐसे हजारों लोग हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास ‘एच’ फाइल्स हैं और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य को चुरा लिया गया है। हमें संदेह था कि यह केवल एक निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है।

राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में होगा। बिहार में भी वोटर लिस्ट में धांधली हुई है। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, जेनरेशन Z इसे अच्छी तरह समझ लें क्योंकि यह आपके भविष्य का सवाल है।

बता दें कि हरियाणा में अक्टूबर, 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 90 सीटों में से 48 सीट हासिल करके लगातार जीत हासिल की थी। कांग्रेस को 37 सीट मिली थीं।

RELATED NEWS

Most Popular