Saturday, January 17, 2026
Homeपंजाबपंजाब, शीतल अंगुराल को बड़ा झटका, विधानसभा से इस्तीफा मंजूर

पंजाब, शीतल अंगुराल को बड़ा झटका, विधानसभा से इस्तीफा मंजूर

पंजाब, जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी विधायक शीतल अंगुराल को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं शीतल अंगुराल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने विधायक पद से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बता दें कि शीतल अंगुराल ने कल लोकसभा चुनाव से पहले दिया गया इस्तीफा वापस ले लिया था, जिसके लिए उन्होंने स्पीकर संधवन को पत्र भी लिखा था।

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस : सीईसी बोले- भारत के मतदाताओं ने रिकॉर्ड कायम किया, आरोपों का दिया ये जबाब…

इसमें उन्होंने लिखा कि अगर उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया तो वह कोर्ट जाएंगे इसलिए उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। दरअसल, अंगुराल ने लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे।

RELATED NEWS

Most Popular