पंजाब, पंजाब के युवाओं में नशे की लत उनकी जान पर बन आई है। जालंधर में भार्गव कैंप एरिया के नजदीक एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने आशंका है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है पुलिस को नशे के इंजेक्शन पड़े हुए मिले और साथ ही वह तड़प रहा था।
मरने वाले की पहचान 32 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक राकेश दो दिन पहले ही श्रीनगर से वापस लौटा था। थाना भार्गव कैंप के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह ने कहा उक्त युवक की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है।
परिवार ने पुलिस ने कहा है कि वह रोड पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की शादी नहीं हुई थ और घर से दोस्त को मिलने के लिए निकला था। जब शव मिला तो उसका उक्त दोस्त नशा न मिलने के कारण मौके पर तड़प रहा था।
हकृवि ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 17 जून तक करें आवेदन
पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि वह भार्गव कैंप एरिया के रहने वाले नशा तस्कर अंडर टेकर से इंजेक्शन और नशा लेकर आते थे। परिवार का कहना है कि राकेश शराब जरूर पीता था, मगर सूखा नशा उसने कब करना शुरू किया, इस बारे में पता नहीं था।
रोजाना की तरह वह अपने घर से निकला था। परिवारवालों का कहना है कि वह अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहा है। करीब 2 घंटे बाद किसी राहगीर का फोन आया कि राकेश की हालत गंभीर बनी हुई है और वह भार्गव कैंप कॉलोनियां के पास पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही तुरंत परिवार मौके पर पहुंच गया था।