Saturday, September 21, 2024
Homeपंजाबपंजाब में आज होगी बारिश, लोगों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

पंजाब में आज होगी बारिश, लोगों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में आज बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। 48 डिग्री के पार पहुंच चुके प्रदेश के तापमान में आज हल्की गिरावट देखने को मिली है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज पंजाब के 3 सर्किल फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब और बठिंडा में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही फाजिल्का में लू के साथ बारिश और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, बादल गांव में दिखे प्रकाश बादल के पोस्टर

पंजाब के अन्य 19 जिलों की बात करें तो आज लू, बारिश और तेज हवाओं के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक जून के अंत तक पंजाब में मानसून सक्रिय हो जाएगा।

पंजाब में 25 से 30 जून के बीच मॉनसून दस्तक देगा। अनुमान है कि भारत में इस साल सामान्य से 105 फीसदी ज्यादा बारिश होने की संभावना है। अगर पंजाब पहुंचने तक मॉनसून धीमा नहीं पड़ा तो पंजाब में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular