Saturday, November 16, 2024
HomeपंजाबPunjab, शेख अहमद सरहिंदी का तीन दिवसीय सालाना उर्स शुरू, पाकिस्तान के...

Punjab, शेख अहमद सरहिंदी का तीन दिवसीय सालाना उर्स शुरू, पाकिस्तान के लोगों ने की शिरकत

Punjab, फतेहगढ़ साहिब में शेख अहमद सरहिंदी का तीन दिवसीय सालाना उर्स आज बुधवार से शुरू हुआ। बड़ी संख्या में मुसलमानों ने सरहिंद के रौज़ा शरीफ में ज़ियारत की।

इस उर्स में 125 ज़ायरीन पाकिस्तान से आए हैं। उर्स में अलग-अलग आस्था वाले लोग भी जुट रहे हैं। रौज़ा शरीफ के खलीफा (प्रमुख) सैयद मोहम्मद सादिक रज़ा ने कहा, हम ज़ायरीनों को आवास और (लंगर लगाकर) भोजन मुहैया करा रहे हैं। इसके अलावा, जिला प्रशासन और पुलिस भी बेहद मददगार है।

रोहतक पुलिस के हत्थे चढ़े चेन स्नेचर, पूछताछ में हैरान कर देने वाले खुलासे

मुजाद्दिद अल्फ-इस्फानी के नाम से मशहूर शेख अहमद फारूकी सरहिंदी का रौज़ा या दरगाह, गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब के पास सरहिंद-बस्सी पठाना रोड पर स्थित है। वह मुगल बादशाह अकबर और जहांगीर के समकालीन थे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की ओर से संचालित गुरुद्वारे में कई ज़ायरीनों को रुकने अनुमति दी गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular