Wednesday, January 14, 2026
Homeपंजाबपंजाब, नहर में नहाने गये तीन बच्चों की डूबने से मौत, दो...

पंजाब, नहर में नहाने गये तीन बच्चों की डूबने से मौत, दो शव बरामद

पंजाब, राजासांसी जिले के अंतर्गत आने वाले गांव तोला नांगल में तीन बच्चों के नहर में डूबने की सूचना है। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव तोला नंगल के माता-पिता जसकरन सिंह, कृष, लवप्रीत सिंह ने बताया कि उनके बच्चे पास के गांव शबाजपुरा में मेला बाबा वडभाग के गुरुद्वारा साहिब में मेला देखने गए थे। मेला देखने के बाद वे लाहौर ब्रांच नहर में नहाने लगे, देखते ही देखते एक-दूसरे को बचाते हुए 4 दोस्त डूब गए।

बासी रोटियां से तैयार करें ऐसा चटपटा नाश्ता

एक बच्चे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि बाकी बच्चे नहर में डूब गए। नहर में डूबे बच्चों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक की तलाश जारी है। राजासांसी थाने के SHO कर्मपाल सिंह, तहसीलदार जसविंदर सिंह ADC अमृतसर मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की टीम को बुलाया और शवों की तलाश जारी है।

RELATED NEWS

Most Popular