Tuesday, January 13, 2026
Homeपंजाबपंजाब, माता चिंतपूर्णी से लौट रहे युवकों की कार हुई बेकाबू, 2...

पंजाब, माता चिंतपूर्णी से लौट रहे युवकों की कार हुई बेकाबू, 2 की मौत

पंजाब, माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर लौट रहे युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, बाबा बकाला साहिब सब डिवीजन के गांव खलचियां-मुच्छल के पास हुए सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर सर्व जातीय सर्वखाप महासम्मेलन : लिव-इन रिलेशनशिप और समलैंगिक विवाह पर प्रतिबंध की मांग

रविवार सुबह करीब 10-11 बजे अमृतसर के तीन युवक माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर अपनी कार में लौट रहे थे, तभी खलचियां के मुच्छल गांव के पास सड़क पर उनकी कार का स्टेयरिंग अनियंत्रित हो गया, जिससे कार डिवाइडर से जा टकराई। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें रंजीत वडेरा के बेटे राम वडेरा और प्रवीण लोहिया के बेटे मनीष लोहिया की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

RELATED NEWS

Most Popular