Saturday, September 21, 2024
Homeपंजाबझांकी पर सियासत जारी, सुनील जाखड़ का पलटवार, कही ये बात...

झांकी पर सियासत जारी, सुनील जाखड़ का पलटवार, कही ये बात…

झांकी पर सियासत जारी, इस बार केंद्र सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब की झांकी को शामिल नहीं किया, तो बीजेपी ने इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। यह भी आरोप लगाया कि झांकी में केजरीवाल और सीएम मान की तस्वीरें थीं। यह झांकी की थीम के अनुरूप नहीं था, इसलिए पंजाब की झांकी को खारिज कर दिया गया।

इसके बाद सीएम मान ने कल लुधियाना में जाखड़ को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह आरोप साबित कर दें तो राजनीति छोड़ देंगे। सीएम मान ने यह भी कहा था कि बीजेपी में हर कोई झूठ बोलना सीखता है और जाखड़ भी इस काम में माहिर होते जा रहे हैं। सीएम मान के तीखे सियासी तीरों के बाद अब एक बार फिर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ एक्शन में हैं।

हरियाणा में बदमाशों को फॉलो करने वाले हो जाये सावधान, पुलिस करेगी ये कार्रवाई

सीएम मान की चुनौती का जवाब देते हुए जाखड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा कि, सरदार भगवंत सिंह मान जी, मैंने जो कल कहा था, मैं उस पर कायम हूं, दरअसल आपके सिस्टम की समस्या यह है कि झूठे लोग हर किसी को झूठा ही मानते हैं।’ जाखड़ के इस जवाबी हमले के बाद झांकी रद्द करने का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है।

आपको बता दें कि कल लुधियाना में सीएम मान ने भी कहा था कि सुनील जाखड़ को फिलहाल बीजेपी की तरह झूठ बोलना नहीं आता। पंजाब की झांकी पर किसी भी तरह की कोई तस्वीर नहीं लगाई गई है बल्कि पंजाब की झांकी में पंजाब की संस्कृति, धर्म और विरासत को दिखाया गया है। अन्य राज्यों में भी ऐसा ही किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular