Friday, April 11, 2025
Homeपंजाबपंजाब, संगरूर की बेटी तन्वी गर्ग बनीं जज, बधाई देने वालों का...

पंजाब, संगरूर की बेटी तन्वी गर्ग बनीं जज, बधाई देने वालों का लगा तांता!

पंजाब, संगरूर की रहने वाली तन्वी गर्ग हरियाणा ज्यूडिशियल टेस्ट पास कर हरियाणा में जज बनीं, जिसके बाद परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर है और परिवार के सदस्यों को बधाई देने वालों का मेला लगा हुआ है।

तन्वी ने कहा कि मैंने इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत की है और मेरे परिवार ने भी मेरा पूरा समर्थन किया जिसके बाद मैं इस परीक्षा को पास करके इस मुकाम तक पहुंच पाई।

पंजाब, बंबीहा-कौशल गैंग के 5 मुख्य सदस्य हथियारों के साथ गिरफ्तार

तन्वी के पिता कहते हैं कि हमने तन्वी की हर तरह से मदद की, उस पर कभी किसी दूसरे काम का दबाव नहीं डाला गया और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने कहा कि जब भी वह घबराती है तो हम उसे हौसला देते हैं।

तन्वी की मां ने कहा कि मैंने कभी तन्वी को घर का काम करने के लिए नहीं कहा क्योंकि उसका लक्ष्य जज बनना था और भगवान ने उस पर कृपा की और वह आज इस मुकाम पर पहुंची है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular