Sunday, September 22, 2024
HomeपंजाबPunjab, बाजार में बढ़ा आटे का दाम, ऐसे बढ़ी कीमत

Punjab, बाजार में बढ़ा आटे का दाम, ऐसे बढ़ी कीमत

Punjab, भारतीय खाद्य निगम की ओर से करीब पांच माह से गेहूं के टेंडर जारी न होने से पंजाब की आटा मिलों में काम लगभग ठप ही चल रहा था. इसके चलते बाजार में आटा और मैदा समेत इनसे बने समान भी महंगे हो गए हैं.

आटे के दाम बाजार में 3,400 से 3,700 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं. खुदरा बाजार में आटा और मैदा के दाम में 15 से 20 रुपये प्रति दस किलोग्राम तक बढ़ोतरी हो गई है. महंगाई होने के कारण कालाबजारी होने की आशंका भी जताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से ओपन मार्केट सेल स्कीम (ओएमएसएस) को रिवाइज नहीं किया गया है, जिस कारण से एफसीआई के ऑनलाइन टेंडर लटक गए हैं. एफसीआई की ओर से गेहूं की आपूर्ति की जाती है, लेकिन इस बार टेंडर न लगने से इसमें विलम्ब हो रहा है. जानकारी के अनुसार दो दिन में आटे के भाव में 300 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है.

Punjab Weather, बारिश के कारण बढ़ी पंजाब और हरियाणा में ठंड

दूसरे राज्यों से गेहूं की आवक के एक माह पहले ही पंजाब में गेहूं की किल्लत हो गई है, इससे आटे के दाम लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. एफसीआई पंजाब के चंडीगढ़ स्थित उपमहानिदेशक (सामान्य) सीएच घनश्याम ने बताया कि निगम के पंजाब स्थित गोदामों में 116.32 मीट्रिक लाख टन खाद्यान मौजूद है. पीडीसी के लिए खाद्यान की कोई कमी नहीं है.

केंद्र की ओर से पॉलिसी रिलीज नहीं की गई है, इसके जारी होते ही ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत ऑनलाइन टेंडर खोल दिए जाएंगे.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular