Friday, May 3, 2024
HomeपंजाबPunjab Paper leak : जीएनडीयू के दोनों निलंबित प्रोफेसर भूमिगत

Punjab Paper leak : जीएनडीयू के दोनों निलंबित प्रोफेसर भूमिगत

- Advertisment -
- Advertisment -

Punjab paper leak, पंजाबः डॉ हरदीप सिंह जीएनडीयू के कंप्यूटर विभाग मे प्रोफेसर हैं, जीएनडीयू के मौजूदा वीसी के करीबी होने के कारण डॉ हरदीप सिंह को जीएनडीयू के वीसी डॉ जसपाल सिंह संधू का ओएसडी तैनात कर दिया गया था. डॉ हरदीप सिंह साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इलेक्ट्रॉनिक विभाग के प्रोफेसर रविंदर सिंह साहनी को भी निलंबित करने के आदेश दिए थे.

प्रो. साहनी भी वीसी की गुड बुक के सदस्यों में से एक हैं। इन अधिकारियों के खिलाफ सरकार के आदेशों के बाद निलंबन की कार्रवाई संबंधी दस्तावेज सरकार को भेज दिए हैं, लेकिन जीएनडीयू का कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है.

उधर पेपर लीक मामले में तैनात किए गए जांच अधिकारी प्रो. टीएस बेनीपाल का कहना है कि मामले की जांच पूर्ण होने से पहले कुछ भी खुलासा नहीं किया जा सकता. पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

आशिकी में पड़ी पत्नी की दरिंदगी, प्रेमी के साथ मिलकर गुप्तांग काटने का किया प्रयास

डा. हरदीप सिंह जीएनडीयू में जी 20 के तहत होने वाले वाई 20 कार्यक्रमों के को-आर्डिनेटर भी थे. जीएनडीयू टीचिंग एसोसिएशन के नेता प्रो. एनएस सैनी ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (पीएसटीईटी) लीक मामले में वीसी प्रो. जसपाल सिंह संधू, रजिस्ट्रार प्रो केएस काहलों व डीन प्रो. एसएस बहल सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular