Punjab News: मक्खू में हरिके-जीरा-बठिंडा खंड एनएच 54वीं रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने का काम एक सप्ताह में शुरू हो जाएगा। यह जानकारी पंजाब के लोक निर्माण मंत्री श्री सुखबीर सिंह बादल ने दी। हरभजन सिंह ई.टी.यू. यह बात आज पंजाब विधानसभा में जीरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश कटारिया द्वारा उठाए गए प्रश्न के उत्तर में कही गई। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इस कार्य के लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है तथा ठेकेदार को निर्माण कार्य आवंटित कर दिया गया है तथा एक सप्ताह के भीतर इस परियोजना पर कार्य शुरू हो जाएगा।
इसी तरह लोक निर्माण मंत्री ने अमृतसर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चट्टीविंड नहर तरनतारन रोड चौथी लेग के निर्माण के संबंध में डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 05-01-2025 को सी.आर.आई.एफ. जारी किया है। योजना (2024-25) के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान कर दी गई है तथा 10.03.2025 को प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य की प्रगति के अनुसार धनराशि जारी की जाएगी।
अमृतसर कोर्ट कांप्लेक्स में वकीलों के लिए नए चैंबर बनाने के संबंध में कुंवर विजय प्रताप सिंह द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हरभजन सिंह ई.टी.यू. ने कहा कि अमृतसर कोर्ट कांप्लेक्स में वकीलों के लिए वकीलों द्वारा स्वयं नए चैंबर बनाने का प्रस्ताव है। पंजाब सरकार, राजस्व विभाग की अधिसूचना दिनांक 11.11.2002 के अनुसार वकीलों के चैंबरों के निर्माण का व्यय बार एसोसिएशन द्वारा वहन किया जाएगा।
Punjab News: पंजाब सरकार ने 415 अध्यापकों को मुख्य अध्यापक के पद पर पदोन्नत किया
इस संबंध में पूछे गए एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग इस संबंध में मामला उठाएगा। दसूहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्मबीर सिंह द्वारा तलवाड़ा से होशियारपुर तक कंडी नहर के जीर्णोद्धार के दौरान नहर के साथ लगती सड़क के पैरापिट/रेलिंग और सड़क किनारों को हुए नुकसान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.यू. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव सहौरा कंडी से पंडोरी अटवाल (नंगल घोड़ेवाहा) तक 23.65 किलोमीटर लंबाई को 10 फुट से 18 फुट तक चौड़ा करने तथा 18.234 किलोमीटर लंबाई में सड़क व नहर किनारे क्रैश बैरियर लगाने का कार्य जनवरी 2025 को 1951.22 लाख रुपये की लागत से ठेकेदार को आवंटित किया गया है। इस कार्य के लिए वन विभाग से आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त करने की प्रक्रिया अगस्त 2024 से चल रही है और स्वीकृतियां प्राप्त होते ही क्रैश बैरियरों के उन्नयन और स्थापना का कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
इसके अलावा, मुकेरियां हाइडल तलवाड़ा से साहोरा कंडी तक 15.00 किलोमीटर सड़क और पंडोरी अटवाल से बस्सी मारूफ तक 22.60 किलोमीटर सड़क की मरम्मत का प्रस्ताव विशेष मरम्मत कार्यक्रम के तहत शामिल करने के लिए सरकार के पास विचाराधीन है और यह कार्य वर्ष 2025-26 में शुरू करने का प्रस्ताव है।