Punjab News: पंजाब में एक टोल प्लाजा फिर से चालू होने जा रहा है क्योंकि किसानों ने लगभग 2 साल बाद अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है।
श्री मुक्तसर साहिब-कोटकपूरा मार्ग पर वारिंग गांव के निकट टोल प्लाजा पर चल रहा धरना करीब 2 साल बाद खत्म हो गया है और अब यह टोल प्लाजा दोबारा चालू हो जाएगा। यह निर्णय भारतीय किसान यूनियन डकोदा और प्रशासन व टोल कंपनी के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया, जिसमें कंपनी ने डेढ़ साल के भीतर पुल का निर्माण करने का वादा किया था। श्री मुक्तसर साहिब के गांव वारिंग के पास से गुजर रही नहरों में बस गिरने की घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन दकौदा ने वारिंग के टोल प्लाजा पर लगातार धरना शुरू कर दिया है।
यह विरोध करीब 2 साल तक चला और उस दौरान टोल पर्ची मुक्त रहा, लेकिन अब प्रशासन, टोल कंपनी और किसान यूनियन नेताओं के बीच हुए समझौते के बाद विरोध हटा लिया गया और टोल अब पहले की तरह संचालित होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन डकौदा के अध्यक्ष बूटा सिंह बुर्ज गिल ने बताया कि उनकी पहले दिन से ही मांग थी कि यदि टोल लगाना ही है तो कंपनी नहरों पर पूरी तकनीकी व्यवस्था करके पुल बनाए और उसके बाद इस सड़क की पूरी तरह से मरम्मत की जाए।
अब प्रशासन और कंपनी अधिकारियों के बीच हुई बैठक में लिखित आश्वासन दिया गया है कि 45 दिन में पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा और करीब डेढ़ साल में पुल बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले कई बैठकें हुई लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। अब प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इस मामले पर सहमति बनने के बाद धरना हटाया जा रहा है।