Punjab News: त्योहारों से पहले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 10 से 12 अक्टूबर तक तीन दिन की लगातार छुट्टी रहेगी।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, 10 अक्टूबर (शुक्रवार) को करवा चौथ के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अगले दिन, 11 अक्टूबर (शनिवार) को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण अवकाश रहेगा, जबकि 12 अक्टूबर (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
इस प्रकार, विद्यार्थियों और शिक्षकों को तीन दिन की लगातार छुट्टी रहेगी। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि 13 अक्टूबर (सोमवार) से सभी स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।