Friday, January 30, 2026
HomeपंजाबPunjab News: जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा राज्य की औद्योगिक प्रगति...

Punjab News: जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा राज्य की औद्योगिक प्रगति में नया मील का पत्थर साबित

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को कहा कि जापान और साउथ कोरिया के उनके हालिया दौरे के दौरान इन्वेस्टर्स से मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स राज्य की इंडस्ट्रियल तरक्की में एक नया मील का पत्थर साबित होगा और इसे सबसे पसंदीदा इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के तौर पर और मज़बूत करेगा।

जापान और साउथ कोरिया के अपने दौरे के अनुभव शेयर करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पंजाब को दुनिया भर में इंडस्ट्री के उभरते हुए हब के तौर पर दिखाया। उन्होंने कहा कि इस दौरे का मकसद राज्य में इन्वेस्टमेंट को मज़बूत करना और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को बढ़ावा देकर युवाओं के लिए रोज़गार के ज़्यादा मौके बनाना था। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह ऐतिहासिक दौरा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को बहुत ज़रूरी बढ़ावा देने में मदद करेगा और इसे और ज़्यादा ग्रोथ के रास्ते पर ले जाएगा।

Punjab News: गांवों की सूरत बदल रही, AAP सरकार की नीतियों का असर ज़मीनी स्तर पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक मीटिंग के दौरान, जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर ओगावा कज़ुनोरी ने पंजाब के इंडस्ट्रियल और क्लीन-एनर्जी प्रोजेक्ट प्रपोज़ल्स को इवैल्यूएट करने में पॉज़िटिव दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने कहा कि वे जापानी कंपनी के ज़रिए पोटेंशियल फाइनेंसिंग मौकों पर टेक्निकल बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि बैंक ने भी कॉन्फ्रेंस के इनविटेशन का स्वागत किया है और भविष्य में हिस्सा लेने के लिए तैयार है।

RELATED NEWS

Most Popular