Tuesday, January 13, 2026
HomeपंजाबPunjab news: बाजवा बताएं कि किस विदेशी एजेंसी ने उन्हें पंजाब में...

Punjab news: बाजवा बताएं कि किस विदेशी एजेंसी ने उन्हें पंजाब में 32 बम होने की जानकारी दी: मंत्री सौंद

Punjab news: पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने आज माछीवाड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को यह जानकारी दी जानी चाहिए कि विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा पंजाब में 32 बम होने संबंधी दिए गए बयान के बारे में उन्हें किस विदेशी एजेंसियों या अन्य स्रोतों से जानकारी मिली।

उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के 3.50 करोड़ लोगों में दहशत फैलाने के लिए बयान दिया कि 18 बम फट चुके हैं और 32 बम फटने बाकी हैं, ऐसे हास्यास्पद और बचकाने बयान उन्हें शोभा नहीं देते। उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा को पंजाबियों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए और या तो अपने सूत्रों के बारे में जानकारी देनी चाहिए या फिर अपनी गलती के लिए पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।

Punjab News: लुधियाना में अवैध खनन और हिंसा को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा को स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने केवल राजनीतिक लाभ के लिए सगूफा छोड़ा था। मंत्री सौंद ने कहा कि इससे भी ज्यादा खतरनाक बात यह है कि विदेश में बैठकर पंजाब और देश का माहौल खराब करने में अहम भूमिका निभा रहा गुरपतवंत सिंह पन्नू भी बाजवा के बयान का समर्थन कर रहा है।

RELATED NEWS

Most Popular