Punjab news: कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि हम नगर काउंसिल चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताकर नंगल शहर की कायापलट करेंगे, हमारे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्षद बनकर नहीं बल्कि सेवक बनकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नंगल में टूरिज्म की संभावनाओं के लिए ग्राउंड लेवल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही नंगल में कदंब टूरिज्म कॉम्प्लेक्स चालू कर दिया जाएगा और इस इलाके को टूरिज्म डेस्टिनेशन के तौर पर प्रमोट किया जाएगा, जिसके लिए पिछले ढाई साल में सभी रुकावटें दूर कर दी गई हैं।
आज नंगल में अपने घर 2 RVR पर लोगों की समस्याओं और मसलों को हल करने के लिए पिछले चार साल से लगातार चल रहे प्रोग्राम सदा MLA सदा भान के तहत पत्रकारों से बात करते हुए हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि वह अपने हलके के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए हर रविवार को नंगल में यह कैंप लगाते हैं, जहां लोग आकर अपनी समस्याएं और मसले बताते हैं। जिनका मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर हल किया जाता है। पंजाब के लोगों के लिए 15 जनवरी से कैशलेस हेल्थ ट्रीटमेंट की सुविधा शुरू हो जाएगी।
बैंस ने कहा कि हमने नंगल के लोगों से नंगल को टूरिज्म डेस्टिनेशन के तौर पर डेवलप करने का वादा किया था, लेकिन जब हमने बड़े टूरिज्म प्रोजेक्ट्स के रेवेन्यू रिकॉर्ड चेक किए, तो उसमें कई कमियां थीं, जिन्हें दूर करने में हमें ढाई साल लग गए। अब ये सारी रुकावटें दूर हो गई हैं। नंगल का कदंबा टूरिज्म कॉम्प्लेक्स अब चालू हो जाएगा, जहां से टूरिज्म के फलने-फूलने से नंगल के लोगों को और राहत मिलेगी और उनका व्यापार-धंधा भी फलेगा-फूलेगा। जैसे पहले एजुकेशन डिपार्टमेंट में हजारों नौकरियां दी गई हैं।
Punjab News: पंजाब की बेटियां बनेंगी अफसर! मान सरकार का 33% आरक्षण के साथ बड़ा ऐलान
यह प्रोसेस लगातार जारी रहेगा। यह भर्ती सभी रुकावटों को दूर करने के बाद ही की जा रही है ताकि बाद में नौकरी पाने वाले युवाओं को फायदा हो। आम आदमी क्लीनिक हर दिन हजारों लोगों को हेल्थ सुविधाएं देकर घर भेज रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने लोगों से जो वादा किया था, उसका एक-एक शब्द पूरा किया जा रहा है। हमने सरकार आपके द्वार प्रोग्राम के तहत पहले ही लोगों के घरों तक पहुंचकर दशकों से पेंडिंग समस्याओं का समाधान किया है और अब यह प्रोसेस उसी तरह लागू किया गया है और हमारा कैंपेन लगातार जारी है।”

