Punjab news: पंजाब और हरियाणा में जल विवाद के बीच बीबीएमबी निदेशक का तबादला कर दिया गया है। पंजाब कैडर के अधीक्षक इंजीनियर आकाशदीप, निदेशक एनएचपी बीबीएमबी चंडीगढ़, अतिरिक्त चार्ज निदेशक जल विनियमन बीबीएमबी नंगल को रातों-रात तबादला कर निदेशक बांध सुरक्षा बीबीएमबी नंगल लगाया गया है। उनकी जगह हरियाणा कैडर के अधीक्षक इंजीनियर संजीव कुमार, निदेशक एनएचपी बीबीएमबी चंडीगढ़, अतिरिक्त चार्ज निदेशक सुरक्षा बीबीएमबी नंगल को निदेशक जल विनियमन बीबीएमबी नंगल लगाया गया है।
बीबीएमबी ने जारी आदेशों में कहा है कि यह तबादला आकाशदीप सिंह के आग्रह पर किया गया है, जबकि आकाशदीप सिंह ने बीबीएमबी को कल रात करीब 12:45 बजे ईमेल के जरिए बताया है कि उन्होंने ऐसा कोई आग्रह नहीं किया है। आज पंजाब के चीफ इंजीनियर ने बीबीएमबी को पत्र लिखकर कहा है कि नवनियुक्त संजीव कुमार को सिर्फ बांध सुरक्षा का अनुभव है, जबकि जल विनियमन का उन्हें कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने मांग की है कि इस तबादले को तुरंत रद्द किया जाए।