Wednesday, January 14, 2026
HomeपंजाबPunjab news: हिमाचल की तर्ज पर पंजाब में भी विदेशी वाहनों के...

Punjab news: हिमाचल की तर्ज पर पंजाब में भी विदेशी वाहनों के प्रवेश पर कर लगाने का प्रस्ताव पारित

Punjab News: नंगल नगर परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर परिषद के चेयरमैन संजय साहनी की अध्यक्षता में हुई, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण संजय साहनी को बैठक छोड़कर जाना पड़ा, लेकिन तब तक बैठक में पेश किए गए अधिकतर प्रस्ताव पारित हो चुके थे। लेकिन इस बैठक में हिमाचल की तर्ज पर पंजाब में भी टोल टैक्स लगाने का अहम प्रस्ताव पारित कर स्थानीय निकाय के निदेशक को भेज दिया गया।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पार्षद सुरेन्द्र पम्मा ने बताया कि नंगल नगर परिषद भी हिमाचल की तर्ज पर पंजाब व हिमाचल की सीमा पर टोल लगाने जा रही है, जिसमें पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों से टोल वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से टोल टैक्स नहीं वसूला जा सकता, लेकिन हिमाचल सरकार हिमाचल नंबर वालों को छोड़कर बाकी सभी से टैक्स वसूल रही है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले- विपक्ष केवल विरोध की राजनीति कर रहा है 

उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल की सीमाओं पर टोल बैरियर लगा दिए जाएं तो नंगल नगर परिषद को करोड़ों का फायदा होगा। आपको बता दें कि हिमाचल सरकार पंजाब से हिमाचल आने वाले वाहनों से टोल वसूलती है। वे कहते हैं कि हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते?

आज की बैठक में सभी पार्षद काले बिल्ले पहनकर नगर निगम परिषद की बैठक में पहुंचे। इन पार्षदों ने आरोप लगाया कि बैठक में सर्वसम्मति से पारित कार्य भी पूरे नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते आज विरोध स्वरूप काले बिल्ले लगाए गए हैं।

RELATED NEWS

Most Popular