Punjab News: सोशल मीडिया पर सक्रिय हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी उपलब्ध कराने का गंभीर आरोप है। इसमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और उनके पांच अन्य सहकर्मी भी शामिल हैं।
ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया। ज्योति हिसार की रहने वाली हैं। हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। हिसार पुलिस के मुताबिक, ‘ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी।’
वह सोशल मीडिया के जरिए भारत की गोपनीय सूचनाएं भेज रही थी। तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी ज्योति पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी। ज्योति सिख तीर्थयात्रियों के एक समूह के साथ दो बार पाकिस्तान गयीं। इसके अलावा वह एक बार करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिए भी वहां गई थीं।
ज्योति ने पुलिस को बताया कि वह 2023 का वीजा लेने के लिए पाकिस्तान उच्चायोग गई थी। वहां उसकी मुलाकात एहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों ने बातचीत शुरू की। इसके बाद वह दो बार पाकिस्तान गईं। ज्योति ने बताया कि दानिश की सलाह पर वह पाकिस्तान में उसके परिचित अली अहवान से मिली।
अयोध्या आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की सौगात; बड़ी संख्या में खड़े हो सकेंगे वाहन
अली अहवान ने उनकी यात्रा और आवास की व्यवस्था की। अली अहवान ने पाकिस्तानी खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। ज्योति ने बताया कि उनकी मुलाकात राणा शाहबाज और शाकिर से भी हुई। उसने शाकिर का मोबाइल नंबर भी ले लिया। भारत लौटने के बाद वह व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम के जरिए उन लोगों के संपर्क में रहने लगी और उन तक देश विरोधी सूचनाएं फैलाने लगी।