Friday, August 22, 2025
HomeपंजाबPunjab News: सतलुज नदी में जलस्तर बढ़ने से लोग दहशत में, 25...

Punjab News: सतलुज नदी में जलस्तर बढ़ने से लोग दहशत में, 25 हजार एकड़ फसल जलमग्न

Punjab News: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जहाँ विभिन्न बाँधों से ब्यास नदी में पानी छोड़ा जा रहा था, जिससे अब तक दोआबा और माझा इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे, वहीं अब सतलुज नदी में पानी छोड़े जाने से जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि ने लोगों को डरा दिया है।

सतलुज नदी के बढ़ते जलस्तर ने लोगों की साँसें रोक दी हैं और इसके साथ ही मोगा ज़िले की लगभग 25 हज़ार एकड़ कृषि योग्य ज़मीन, जिस पर फ़सलें उग रही थीं, पानी में समा गई है। मौके पर पहुँचे प्रवक्ता ने जब ग्रामीणों से इस स्थिति के बारे में जानना चाहा, तो डर के साये में जीवन जीने को मजबूर लोगों ने बताया कि चूँकि इस गाँव का इलाका धुस्सी बाँध के अंदर है, इसलिए उन्हें लगभग हर समय पानी के कहर का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते लोगों को रिश्तेदारों और दोस्तों की मदद से अपने घरों से कीमती सामान निकालना पड़ रहा है, जबकि कुछ ग्रामीण जो संसाधनों के अभाव में सामान गाँव के बाहर सुरक्षित स्थानों पर नहीं पहुँचा पाए, उन्होंने अपना घरेलू सामान, जिसमें गेहूँ के ड्रम, कपड़े के बक्से, फर्नीचर आदि शामिल हैं, छतों पर रख दिया है।

Punjab News: प्रमुख योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, गवर्नेंस फेलो के रूप में आमंत्रण

गौरतलब है कि तटबंध के बाहर बसे गाँवों के लोगों ने प्रशासन की मदद से तटबंध को मज़बूत करने के लिए निचले और कमज़ोर स्थानों पर मिट्टी डालना शुरू कर दिया था। गाँव संघेड़ा के सरपंच गुरमेल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि धर्मकोट के तहसीलदार और नायब तहसीलदार स्थिति पर नज़र रखने के लिए यहाँ पहुँच गए हैं और बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षित स्थान और राहत शिविर का निरीक्षण करने के लिए राऊवाला स्कूल गए हैं। समाचार लिखे जाने तक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। अगर बाँधों से और पानी छोड़ने का सिलसिला इसी तरह जारी रहा, तो यह स्थिति और भी भयावह रूप ले सकती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular