Tuesday, September 30, 2025
HomeपंजाबPunjab News: एक ही नाव से 7-8 गाँवों के लोगों की बच...

Punjab News: एक ही नाव से 7-8 गाँवों के लोगों की बच रही जान, जोखिम में डालकर…

Punjab News: पंजाब में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। डेली स्पोक्समैन टीवी की टीम ने गुरदासपुर के सीमावर्ती गाँव मकोरा पट्टन का दौरा किया। बरसात के मौसम में इन गाँवों का गुरदासपुर से संपर्क टूट जाता है। इस गाँव के बच्चों को गुरदासपुर स्कूल जाने के लिए नाव से जाना पड़ता है। लोगों को नाव से नदी पार करनी पड़ती है। इस गाँव को पंजाब में आई बाढ़ का सबसे ज़्यादा ख़तरा झेलना पड़ा है। इस वजह से कई लोगों के घर भी गिर गए हैं। सीमावर्ती इलाकों में हालात ऐसे हैं कि लोग अपना घरेलू सामान नाव से ढोते हैं या फिर डॉक्टर के पास भी नाव से ही जाना पड़ता है।

यहाँ के लोगों का कहना है कि उन्हें हर समय संघर्ष का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार ने यहाँ पुल बनाने के लिए पैसे दिए हैं, फिर पंजाब सरकार शिकायत क्यों कर रही है? हम साथ में डीसी साहब के पास गए, लेकिन हमें एक ही जवाब मिला कि काम अभी शुरू होता, अभी शुरू होता। उन्होंने कहा कि अगर पुल बनाने का काम जल्द शुरू नहीं हुआ, तो हमारे पास वोट माँगने मत आना। उन्होंने कहा कि हम अपना हक़ ज़बरदस्ती लेकर रहेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई बीमार हो जाए, तो ऐसी स्थिति में हम उसे डॉक्टर के पास कैसे ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ 8 गाँव हैं, लेकिन अभी तक पुल नहीं बना है।

उन्होंने कहा कि अगर पुल जल्द नहीं बना, तो हम सभी आठ ग्रामीणों को वोट नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण हमारे गाँव को बहुत नुकसान हुआ है। हमारे घरों का सारा सामान खराब हो गया है। सेना ने हमें बाढ़ के पानी से बचाया है। इस दौरान बच्चों ने बताया कि उन्हें स्कूल जाने के लिए नाव से नदी पार करनी पड़ती है। बच्चों का कहना है कि नाव से आने-जाने में उन्हें काफी समय लगता है। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे पास केवल एक ही नाव है, लेकिन सरकार एक बेड़ा भी उपलब्ध नहीं करा सकी। उन्होंने कहा कि अगर दो नावें होतीं, तो एक नाव लोगों के आने-जाने के लिए और दूसरी नाव सामान के लिए होती।

उन्होंने कहा कि लोगों को 2-2 घंटे इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हजूर साहिब से हमारे लिए एक नाव भेजी गई है, लेकिन सरकार एक भी नाव उपलब्ध नहीं करा सकी। ग्रामीणों ने बताया कि कई सांसदों और विधायकों ने पुल बनवाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक नहीं बना। उन्होंने कहा कि ये 8 गांव टापू बन गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां के किसान अपनी फसल बेचने कैसे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी 5-6 फीट तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हमें अभी तक सरकार से कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि देश आजाद हो गया है, लेकिन हम आजाद नहीं हुए हैं, क्योंकि बाढ़ के कारण हम चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी एक ही मांग है कि एक पक्का पुल बनाकर हमें दे दिया जाए।

RELATED NEWS

Most Popular