Punjab News: पटियाला की बेटी कृषिका जोशी का चयन 16वें एशियाई खेलों में हुआ है। कृषिका पंजाब की पहली लड़की है, जिसका एशियाई खेलों में पहली बार चयन हुआ है। अब कृषिका जोशी पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगी। कृषिका जोशी के पिता भी एक शूटिंग अकादमी के कोच हैं और उनकी अपनी शूटर शूटिंग अकादमी भी है।
कृषिका जोशी के पिता परवेज़ जोशी ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को एक अच्छी खिलाड़ी बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी, जिसकी बदौलत आज उसका चयन एशियाई खेलों में हुआ है और वह अच्छे से भाग लेकर अच्छा मुकाम हासिल करेगी। साथ ही, कृषिका जोशी ने कहा कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।