Sunday, November 16, 2025
HomeदेशPunjab News: पंजाब में 16 सितंबर से शुरू होगी धान की खरीद,...

Punjab News: पंजाब में 16 सितंबर से शुरू होगी धान की खरीद, किसानों को बड़ी राहत

Punjab News: इस बार पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। राज्य में धान की सरकारी खरीद 16 सितंबर से शुरू होगी। यह पहली बार है जब खरीद प्रक्रिया निर्धारित तिथि से 15 दिन पहले शुरू हो रही है।

पहले धान की खरीद हर साल 1 अक्टूबर से शुरू होती थी। लेकिन इस बार सरकार ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

किसानों को सीधा लाभ होगा

जिन किसानों के खेतों में धान तैयार हो चुका है, उन्हें फसल के भंडारण की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।मंडियों में अब भीड़भाड़ नहीं होगी, जिससे परिवहन और तुलाई की प्रक्रिया तेज़ हो जाएगी। सरकार का यह भी लक्ष्य है कि किसानों को उनकी मेहनत का मूल्य समय पर मिले और उन पर आर्थिक दबाव कम हो।

मंडियों में तैयारियाँ ज़ोरों पर

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि मंडियों में सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। तुलाई ट्रॉलियों, अनाज भंडारण के लिए गोदामों और पानी-बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

पिछले कई सालों से किसान मांग करते रहे हैं कि धान की खरीद पहले की जाए, क्योंकि सितंबर महीने में ही काफी मात्रा में धान तैयार हो जाता है। अब सरकार के इस फैसले से किसानों को भी राहत मिली है।

RELATED NEWS

Most Popular