Punjab news: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पंजाब सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि अगले आदेश तक कोई भी अधिकारी छुट्टी नहीं लेगा। अधिकारी अपना निर्धारित स्थान नहीं छोड़ेंगे।
हर शुक्रवार डेंगू पर वार अभियान के तहत पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज मोहाली के फेज-7 स्थित डिस्पेंसरी से जागरूकता रैली का शुभारंभ किया तथा स्टाफ व शहर निवासियों को साथ लेकर लोगों में जागरूकता पैदा की।
देश के हालात की जानकारी देते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें तुरंत प्रभाव से अपने-अपने स्टेशनों पर लौटने को कहा है। इसके साथ ही डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि ज्यादातर हमले देर रात को होते हैं, इसलिए रात की ड्यूटी पर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके।
दूसरी ओर, चंडीगढ़ प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी विभागों/बोर्डों/निगमों आदि के कर्मचारी चंडीगढ़ में अपने-अपने मुख्यालयों/स्टेशनों में ही रहें और अगले आदेश तक अपने मुख्यालयों/स्टेशनों को न छोड़ें। इस बीच पहले स्वीकृत सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। चंडीगढ़ उपायुक्त कार्यालय शनिवार, रविवार और सोमवार को खुला रहेगा।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी कर्मचारी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। पहले से स्वीकृत सभी छुट्टियां अब रद्द मानी जाएंगी, जब तक कि उन्हें संबंधित सचिव द्वारा अनुमोदित न कर दिया जाए और वह भी केवल विशेष परिस्थितियों में ही प्रदान की जाएंगी। यह निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त अनुपालन हेतु भेजा गया है तथा सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया गया है।
सीटीयू ने अपनी जम्मू-कटरा बस बंद कर दी है. सीटीयू के एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ से जम्मू और कटरा के लिए रोजाना सुबह और शाम एक बस चलती थी। कल शाम को रवाना हुई बस को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पठानकोट से वापस भेज दिया गया था, जिसके बाद सीटीयू ने आज सुबह जम्मू-कटरा के लिए कोई बस नहीं भेजी।