Punjab news, खन्ना में एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। यह गिरोह बैंकों के बाहर एटीएम से पैसे निकालने आए लोगों को धोखा देकर उनके कार्ड बदल लेता था। फिर इन कार्डों का इस्तेमाल करके उनसे लाखों रुपये की ठगी करता था। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
ये तीनों हरियाणा के निवासी हैं। उनके कब्जे से 56 एटीएम कार्ड बरामद किये गये। जांच में यह भी पता चला कि इस गिरोह ने एटीएम हैक करके बैंकों को भी चूना लगाया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद जाहिद (28), मोहम्मद अंसार (34) निवासी गांव गदावली, जिला पलवर, हरियाणा और मोहम्मद यूसुफ (33) निवासी गांव रूपाहेड़ी, जिला मेवात के रूप में हुई है।
यह गिरोह पांच राज्यों में सक्रिय था
डीएसपी (जांच) सुख अमृत सिंह रंधावा ने बताया कि एसएसपी अश्वनी गोटियाल के निर्देश पर पुलिस पार्टी आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत इलाके में गश्त कर रही थी। सिटी थाना एसएचओ रविन्द्र कुमार को मुखबिर ने सूचना दी कि उपरोक्त तीनों आरोपी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व अन्य राज्यों में भोले-भाले लोगों विशेषकर बुजुर्गों के एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेते हैं।
आज वह लोगों को ठगने के इरादे से खन्ना में काली वेन्यू कार में घूम रहा है। पुलिस ने रतनहेड़ी रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी कर हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर वाली वेन्यू कार में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 10 बैंकों के 56 एटीएम बरामद किये गये।
भारत में सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा का लांच
इस तरह वे धोखा देते थे
डीएसपी सुख अमृत सिंह रंधावा ने बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर है। इससे पहले वे बैंकों के बाहर एटीएम से पैसे निकालने आने वाले लोगों को निशाना बनाते थे। वे विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं के एटीएम कार्ड बदल लेते थे। फिर वे इन एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। वे लेन-देन के दौरान एटीएम मशीन को रोक देते थे। फिर वे बैंक में शिकायत करेंगे और वहां से भी पैसा वापस ले लेंगे।
डीएसपी ने बताया कि मोहम्मद जाहिद के खिलाफ यमुनानगर में 2, पानीपत में 1, गुड़ावली में 1 तथा गुड़गांव में 4 मामले दर्ज हैं। मोहम्मद अंसार के खिलाफ यमुनानगर में 2, पानीपत में 1 और गुदावाली में 1 मामला दर्ज है। मोहम्मद यूसुफ के खिलाफ जम्मू में 4, यमुनानगर में 1 और राजस्थान में 3 मामले दर्ज हैं।