Punjab News: यूपीएससी के नतीजों में पूरे भारत में 147वां रैंक हासिल करने वाली फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव चनारथल खुर्द की जनदीप कौर टिवाणा को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनदीप कौर टिवाणा ने अपने परिवार सहित गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका तथा ईश्वर का धन्यवाद किया।
इस दौरान जपनीत कौर टिवाना को गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के हेड ग्रंथी भाई हरपाल सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य अवतार सिंह रिया ने सिरोपाओ साहिब से सम्मानित किया। आपको बता दें कि वह फिलहाल आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
Punjab News: शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए उपहार का उद्घाटन किया
इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होकर ईश्वर का धन्यवाद करते हुए जनदीप कौर टिवाणा ने इस सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत को दिया तथा अपने माता-पिता को इसका श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि तैयारी में कड़ी मेहनत करने के बावजूद दिन-रात समय का ध्यान रखना मुश्किल हो रहा है, अन्य लड़कियों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर एसजीपीसी सदस्य अवतार सिंह रिया व स्थानीय निवासियों ने जनदीप कौर की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं तथा हर मुकाम हासिल कर रही हैं। माता-पिता को भी अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करना चाहिए और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।