Punjab News: भारी बारिश के कारण कीरतपुर साहिब स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी के प्राचीन द्वार से सटी पहाड़ी के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र के सैकड़ों युवा गुरुद्वारा पहुँचे और सेवा में जुट गए।
नूरपुर बेदी क्षेत्र के युवा ट्रॉलियों के माध्यम से मिट्टी से भरे थैले गुरुद्वारे तक ला रहे हैं। कीरतपुर साहिब, आनंदपुर साहिब और नूरपुर बेदी क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के युवा इन थैलों को पहाड़ी पर टीले के रूप में रख रहे हैं ताकि प्राचीन द्वार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर कार सेवा किला आनंदगढ़ साहिब के संत बाबा सतनाम सिंह ने कहा कि पंजाब के युवा हर परिस्थिति में सेवा के लिए आगे आते हैं। उन्होंने कहा, “आज पंजाब के युवा जहाँ नदियों पर तटबंध बना रहे हैं और नहरों के कटाव को रोक रहे हैं, वहीं वे गुरु घरों की भी पूरी निष्ठा से सेवा कर रहे हैं।”
CM नायब सिंह सैनी बोले- जलभराव की आपदा में पक्ष, विपक्ष और आमजन को मिलकर धैर्य के सेवा करने की जरूरत
इस अवसर पर ट्रक सोसाइटी कीरतपुर साहिब के कार्यकारी अध्यक्ष बलबीर सिंह शाहपुर, पंजाब मोर्चा के संयोजक गौरव राणा और किसान नेता वीर सिंह बारबा ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि जहाँ पंजाब का युवा अक्सर नशे से जुड़ा हुआ देखा जाता है, वहीं आज वही युवा प्राकृतिक आपदाओं के समय सेवा के रूप में आगे आ रहा है।
उन्होंने बताया कि नूरपुर बेदी के सैकड़ों युवा मिट्टी के थैले भरकर ट्रॉलियों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर भेज रहे हैं। कीरतपुर साहिब और आनंदपुर साहिब क्षेत्र के युवा भी नदियों, नहरों और अन्य प्रभावित स्थानों पर राहत कार्यों में भाग ले रहे हैं। कल से गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी के प्राचीन द्वार से सटी पहाड़ी को भरने का कार्य लगातार किया जा रहा है ताकि इस पवित्र स्थान को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाया जा सके।