Punjab news, अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को लगातार निर्वासित किया जा रहा है। यह प्रवृत्ति रविवार को भी जारी रही। रविवार शाम को एक विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा। इनमें अमेरिका से प्रत्यर्पित पंजाब के चार युवक भी शामिल थे। जिनमें से एक बटाला, एक गुरदासपुर, एक जालंधर और एक पटियाला से है।
खास बात यह है कि इस बार अमेरिका ने उन्हें किसी विशेष विमान से नहीं बल्कि नियमित विमान से भेजा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी इन सभी से पूछताछ कर रहे हैं। रविवार को एक विमान गुप्त रूप से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। जहां से चारों को इंडिगो की फ्लाइट से अमृतसर भेज दिया गया। इनमें चारों यात्री पंजाब के हैं। जिसमें 2 यात्री बटाला, एक पटियाला और एक जालंधर से हैं।
फिलहाल, इन चारों यात्रियों को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस इन युवकों को उनके घरों तक छोड़ देगी। बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर देश से 18 हजार लोगों को भारत भेजा जाएगा, जिनमें से करीब 5 हजार लोग हरियाणा के हैं। पिछले तीन समूहों में कुल 336 भारतीयों को निर्वासित किया गया है।
गौरतलब है कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को लेकर तीसरा विमान 16 फरवरी की रात 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। 112 लोग अमेरिकी वायुसेना के सी-17ए ग्लोबमास्टर विमान से पहुंचे। इनमें हरियाणा के 44 और पंजाब के 31 लोग शामिल थे। करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद इन लोगों को एयरपोर्ट से बाहर लाया गया।
निर्वासित लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई। इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिखों के लिए पगड़ियों की व्यापक व्यवस्था की थी। शिरोमणि कमेटी का एक कर्मचारी बड़ी संख्या में पगड़ियां लेकर हवाई अड्डे पर पहुंचा। शिरोमणि कमेटी ने यहां निर्वासित भारतीयों और अन्य लोगों के लिए लंगर की भी व्यवस्था की।