Wednesday, January 14, 2026
HomeपंजाबPunjab News: गांव वजीरावाड़ के सरपंच व पंचायत के खिलाफ पांच लाख...

Punjab News: गांव वजीरावाड़ के सरपंच व पंचायत के खिलाफ पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Punjab News: फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव वजीरावाद के सरपंच और पंचायत के खिलाफ करीब 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह मामला 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का नहीं बल्कि कई करोड़ रुपये का है। वहीं, इस मामले पर कोई भी अधिकारी या स्थानीय विधायक बोलने को तैयार नहीं है।

इस अवसर पर कुलजीत सिंह नागरा ने कहा कि इस धोखाधड़ी मामले में सरपंच समेत पंचायत को बचाने के लिए राजनीतिक नेताओं और पुलिस प्रशासन द्वारा इसे करीब 5 लाख का छोटा सा मामला बताकर एफआईआर दर्ज कर दी गई, जबकि हकीकत में यह मामला करोड़ों रुपए का घोटाला है।

उर्वशी रौतेला जैसी ग्लोइंग स्किन और फिटनेस पाने के लिए फॉलों करें ये

उन्होंने कहा कि सरहिंद ब्लॉक के गांव वजीराबाद में जहां औद्योगिक पार्क बनाने के लिए करीब 52 करोड़ रुपये की एफडी बनाई गई थी, जिस पर सालाना 4.5 करोड़ रुपये ब्याज आता है, उस एफडी को लेकर बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है। नागरा ने कहा कि उन्होंने इस घोटाले के बारे में कई बार प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

RELATED NEWS

Most Popular