Thursday, December 18, 2025
HomeपंजाबPunjab News: सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत

Punjab News: सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत

Punjab News: श्री हरगोबिंदपुर साहिब के लाइट वाला चौक के पास एक कंबाइन और मोटरसाइकिल की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चरणजीत सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी गाँव कुंत, जिला गुरदासपुर अपनी बेटी तरनप्रीत कौर (9) के साथ मोटरसाइकिल पर हरचोवाल से श्री हरगोबिंदपुर साहिब जा रहे थे।

Punjab Weather: पंजाब में वायु गुणवत्ता खराब, तय समय के बाद भी देर रात तक फूटते रहे पटाखे

जब वे लाइट वाला चौक पर पहुँचे तो सामने से आ रही कंबाइन, जो बिना ब्लेड हटाए आ रही थी, उससे टकरा गई, जिससे चरणजीत सिंह और तरनप्रीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, उनके साथ एक कुत्ता भी था, जिसकी भी मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और कंबाइन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED NEWS

Most Popular