Punjab News: मजीठा हलके में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला जारी है, जिसके बाद ताजा मामला अमृतसर के मजीठा हलके के अरजनमंगा गांव से सामने आया है, जहां तीन बेटियों के पिता सतनाम सिंह की सुबह तड़के मौत हो गई। परिजनों के अनुसार सतनाम रात को शराब पीकर घर आया था।
यह भी पढ़ें: Punjab News: सतनाम सिंह अहलूवालिया ने थाईलैंड में किरपान युद्ध में बड़ी जीत हासिल की
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब के आरोपी भले ही पुलिस की हिरासत में हैं, लेकिन शराब से मौतें अभी भी नहीं रुकी हैं। आज सुबह तड़के गांव अरजनमंगा में तीन बेटियों के पिता सतनाम सिंह की जहरीली शराब से मौत हो गई जोकि परिवार का एकमात्र सहारा था तथा सरकार को इस परिवार की सुध लेनी चाहिए।