Punjab News: पटियाला और राजपुरा स्पेशल सेल को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने पुलिस मुठभेड़ के बाद राजपुरा के निकट बंबीहा गिरोह के सरगना तेजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी डा. नानक सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तेजिंदर सिंह राजपुरा शहर में घूम रहा है, जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर उसे काबू करने की कोशिश की।
जब वह नाके पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। फिलहाल घायल तेजिंदर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तेजिंदर सिंह के पास से एक रिवॉल्वर और नशीली गोलियां बरामद की हैं।