Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में शुरू किए गए ‘ड्रग्स पर युद्ध’ अभियान के तहत पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत अब जालंधर के ग्रामीण क्षेत्र बिलगा के गांव बुर्ज हसन में पुलिस पार्टी द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत प्रशासन के सहयोग से एक तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाया गया है।
नशा तस्कर की पहचान सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदा पुत्र हरबंस सिंह निवासी बुर्ज हसन, थाना बिलगा, जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि ड्रग तस्कर सुरिंदर सिंह के खिलाफ पहले से ही 13 मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि ड्रग तस्कर सुरिंदर ने 30 मरला पंचायती जमीन पर कब्जा कर उस पर अपना दो मंजिला मकान बना लिया था, जिसका इस्तेमाल अब ड्रग तस्करी के लिए किया जा रहा था। जिसको लेकर पंचायत ने बीडीपीओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। आज प्रशासन के सहयोग से इस भवन को गिराकर जमीन पंचायत व बीडीपीओ कार्यालय को सौंप दी गई।
अभय सिंह चौटाला बोले- SYL का पानी हरियाणा को देने पर भगवंत मान की मंशा ठीक नहीं है
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी फिल्लौर ने बताया कि थाना बिलगा के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह की टीम ने नशा तस्कर सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदा पुत्र हरबंस सिंह निवासी बुर्ज हसन, थाना बिलगा, जिला जालंधर के खिलाफ नशा तस्करी के तहत कुल 13 मामले और लड़ाई-झगड़े के 3 मामले दर्ज किए हैं।
आरोपी लगातार नशे के कारोबार में संलिप्त है। पंजाब सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदा पुत्र हरबंस सिंह निवासी बुर्ज हसन, थाना बिलगा, जिला जालंधर द्वारा नशा बेचने के लिए पंचायती जमीन पर बनाए गए मकान के अतिरिक्त निर्माण को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर बड़ी सफलता हासिल की गई है। आज नायब तहसीलदार नूरमहल की मौजूदगी में खाली पड़ी जमीन को पंचायत व बीडपीओ कार्यालय को वापस सौंप दिया गया।