Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर को एक लेटर लिखकर शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव से जुड़े ज़रूरी ऐतिहासिक डॉक्यूमेंट्स भारत सरकार और पंजाब को सौंपने की मांग की है। इस लेटर के ज़रिए कोर्ट की कार्रवाई के दौरान तैयार किए गए ऑडियो और वीडियो डॉक्यूमेंट्स की खास मांग की गई है।
लेटर में बताया गया है कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव से जुड़े ये कीमती डॉक्यूमेंट्स आज भी स्कॉटलैंड में सुरक्षित हैं, जो भारत की आज़ादी की लड़ाई से जुड़े बहुत ज़रूरी ऐतिहासिक सबूत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये डॉक्यूमेंट्स न सिर्फ़ ऐतिहासिक धरोहर हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का ज़रिया भी हैं।
जालंधर में CM भगवंत मान बोले- लोक मिलनियां पंजाब के विकास को तेज करने में प्रेरक सिद्ध होंगी
पंजाब सरकार का मानना है कि इन ऑडियो-वीडियो डॉक्यूमेंट्स को भारत लाने से देश का ऐतिहासिक रिकॉर्ड और मज़बूत होगा और शहीदों की कुर्बानी को समझने में मदद मिलेगी। इस मामले में केंद्र सरकार से भी सहयोग करने की बात कही गई है ताकि डिप्लोमैटिक लेवल पर ज़रूरी कदम उठाए जा सकें।

