Wednesday, September 10, 2025
HomeपंजाबPunjab news, विधवा से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते क्लर्क रंगे...

Punjab news, विधवा से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार

Punjab news, भ्रष्टाचार के विरुद्ध पंजाब सरकार द्वारा अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत मुख्य निदेशक विजिलेंस ब्यूरो पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रिश्वतखोरी के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम के दौरान नगर कौंसिल मलोट के जूनियर सहायक सुरेश कुमार को विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा द्वारा 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त सुरेश कुमार के विरुद्ध यह मामला मृतक की पत्नी जंगीर कौर के विरुद्ध दर्ज किया गया था। यह पंजीकरण बलजीत सिंह, निवासी वार्ड नंबर 12, गली नंबर 01, प्रीत नगर, मलोट, जिला श्री मुक्तसर साहिब के बयान के आधार पर किया गया है।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस सम्बन्धी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता जंगीर कौर ने विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसने भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनवाने के लिए आवेदन किया था। इस योजना के तहत वर्ष 2024 में 50,000/- रुपए की दो किस्तें, 20,000/- रुपए की तीसरी किस्त तथा 30,000/- रुपए की चौथी किस्त दिनांक 27.01.2025 को खाते में जमा करवा दी गई है। नगर कौंसिल मलोट में उनका केस देख रहे क्लर्क सुरेश कुमार कई बार बाजार गए तथा घर भी आए। हर बार कहने लगे कि आपके खाते में सारा पैसा जमा हो गया है, अब आप 50,000/- रुपए दे दीजिए।

दिनांक 22.02.2025 को सुरेश कुमार क्लर्क उनके घर आया और कहा कि आपका कार्य प्राथमिकता के आधार पर कर दिया गया है। अतः बहुत मिन्नत करने के बाद सुरेश कुमार कनिष्ठ सहायक ने रिश्वत किश्तों में लेने पर सहमति जताई तथा प्रथम किश्त के रूप में 20,000 रूपये लेने पर सहमति जताई। शिकायतकर्ता ने आधे दिन के भीतर रिश्वत देने का झूठा वादा किया और उपरोक्त बातचीत को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया।

Punjab news, अमेरिका से वापस भेजे गए चार और पंजाबी युवक अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे

प्रवक्ता ने आगे बताया कि विजिलेंस ब्यूरो, यूनिट श्री मुक्तसर साहिब की टीम ने आरोपों की जांच के बाद जाल बिछाया। सुरेश कुमार क्लर्क, नगर परिषद मलोट, जिला श्री मुक्तसर साहिब को सरकारी गवाहों की मौजूदगी में जंगीर कौर से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

विजिलेंस ब्यूरो में उपरोक्त आरोपों के तहत सुरेश कुमार, जूनियर सहायक, नगर परिषद मलोट, जिला श्री मुक्तसर साहिब के खिलाफ पीसी एक्ट 1988 (संशोधन) 2018 की धारा 7 के तहत मामला नंबर 06 तारीख 23/02/2025 को पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा रेंज, बठिंडा में दर्ज किया गया है। सुरेश कुमार, जूनियर सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

RELATED NEWS

Most Popular