Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी प्रकाश पर्व में शामिल होने का न्योता दिया। यह ऐतिहासिक समारोह आनंदपुर साहिब में 18 नवंबर से 25 नवंबर तक मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री मान ने बताया कि राष्ट्रपति इस समारोह में एक दिन विशेष रूप से शामिल होंगे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण पत्र भी भेजे गए हैं।
यह समारोह 18 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। पंजाब सरकार पूरे आयोजन की ज़ोरदार तैयारियाँ कर रही है।
Sainik School admission : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए 30 अक्तूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीद है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर देश भर से श्रद्धालु शामिल होंगे, जिससे श्री आनंदपुर साहिब आध्यात्मिक आभा से जगमगा उठेगा।

