Punjab News, बीते दिन अमृतसर में किसी शरारती तत्व द्वारा बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर के बुत को तोड़ने की कोशिश की गई थी। इस घटना की चारों ओर निंदा हो रही है। घटना स्थल पर कांग्रेस पार्टी के नेता पहुंचे और उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधा, जिसके चलते पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह ढालीवाल भी घटना स्थल का जायजा लेने के लिए अपने साथ विधायकों को लेकर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस एक बहादुर फोर्स है, जिन्होंने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि दिन-दिहाड़े यह घटना जो घटित हुई है, इसकी हम सख्त शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह भी पता लगाया जाएगा कि यह किसने सारी शरारत करवाई है।
उन्होंने कहा कि मैं खुद पुलिस कमिश्नर से मिलकर उन्हें कहूंगा कि इस आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त धारा लगाकर सजा दिलवाने के लिए भी कहा। वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के सारे नेता अब बेवजह बैठे हैं। उन्हें आग लगाने के अलावा कोई काम नहीं।
उन्होंने कहा कि पंजाब ने आगे काफी संताप भोगा है जिस के चलते लोगों का फतवा आम आदमी पार्टी के हक में उतरा है और उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी सरकारी दफ्तरों में बाबा साहिब और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीरें लगाई हुई हैं।
प्रयागराज महाकुंभ में 24 घंटे भंडारा: ओम नमः शिवाय सेवा समिति की अनूठी व्यवस्था
उनकी पार्टी बाबा साहिब की सोच पर चलती है और उनका मान-सम्मान करती है और उनके कोई उलट चलेगा तो उनकी पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि दिन-दिहाड़े वापरी घटना की वे निंदा करते हैं वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बेवजह का रोला पा रही है और पंजाब के लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों थानों में जो बम फेंके गए थे उनके मुल्जिमों को भी पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया है।