Tuesday, October 7, 2025
HomeपंजाबPunjab News: कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने लहरा में धान की...

Punjab News: कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने लहरा में धान की खरीद शुरू करवाई

Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज अनाज मंडी लहरा में धान की खरीद का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मंडियों में धान की खरीद के लिए उचित प्रबंध किए हैं और किसानों को खरीद संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सीजन 2025-26 के दौरान हलका लहरा सहित संगरूर जिले में कुल 13,54,166 मीट्रिक टन धान की आवक होने की संभावना है।

इस अवसर पर गोयल ने कहा कि भारी बारिश के दौरान घग्गर के प्रभाव से बचाव के लिए पंजाब सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों, लोगों के सहयोग और ईश्वर की कृपा से लगातार कई दिनों तक खतरे के निशान से ऊपर रहने के बावजूद घग्गर नहीं टूटी और हर तरह के नुकसान से सुरक्षित रही और अब फसल पककर मंडियों में आ रही है।

गोयल ने बताया कि हलका लहरा सहित संगरूर जिले में धान की खरीद के लिए कुल 172 खरीद केंद्र घोषित किए गए हैं। बारूद की कोई कमी नहीं है। सरकार ने धान में नमी की अधिकतम सीमा 17 प्रतिशत तय की है। मज़दूरी और परिवहन की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। मंडी बोर्ड ने मंडियों में धान के खेतों की सफाई, पेयजल, बिजली, छाया, नमी मापने वाले यंत्र आदि की पूरी व्यवस्था कर ली है।

गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा को देंगे कई सौगातें : रोहतक आइएमटी में साबर डेयरी के नवनिर्मित संयंत्र का उद्घाटन करेंगे

यह भी पढ़ें: पंजाब राजनीति समाचार: अकाली दल को बड़ा झटका; दो बार विधायक रह चुके वरिष्ठ नेता कांग्रेस में शामिल

मंडियों से खरीदे गए धान का उठान 72 घंटों के भीतर किया जाएगा और किसानों को निर्धारित समय पर भुगतान किया जाएगा। गोयल ने किसानों से अपील की कि वे मंडियों में सूखी और साफ फसल लेकर आएँ ताकि नमी कम होने तक उन्हें मंडियों में न रुकना पड़े। इस अवसर पर राकेश कुमार गुप्ता, पीए और सभी खरीद एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।

RELATED NEWS

Most Popular