Sunday, March 9, 2025
HomeपंजाबPunjab news: सीड फार्म में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्कर के...

Punjab news: सीड फार्म में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्कर के घर पर चला बुलडोजर

Punjab news: राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीआईजी के आदेश पर नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने और उनके द्वारा नशा बेचकर बनाए गए मकानों को गिराने के अभियान के तहत आज सीड फार्म, अबोहर में जिले के एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाते हुए एक नशा तस्कर के परिवार के मकान को बुलडोजर से गिरा दिया। उक्त परिवार का मुखिया और उसका बेटा पहले से ही मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल में हैं।

जानकारी के अनुसार जिले के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ की अगुवाई में एसपीडी बलकार सिंह, दोनों थानों प्रोमिला सिद्धू व मनिंदर सिंह के प्रभारी तथा भारी पुलिस बल आज बुलडोजर लेकर बीज फार्म पर पहुंचे तथा गांव की पंचायत के सामने गांव के नशा तस्कर बोहड़ सिंह, जिस पर नशे के 21 मामले दर्ज हैं तथा वह और उसका बेटा नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंद हैं, के घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया।

इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि यह परिवार काफी समय से चिट्टा नशा करता आ रहा था तथा परिवार के सदस्य नशा बेचने के साथ-साथ स्वयं भी नशा करते थे। मकान को ध्वस्त करने से पहले परिवार की महिलाओं को बाहर निकाला गया तथा उनके जरूरी घरेलू सामान भी बाहर निकाल लिए गए। एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राजगीर में आज नीतीश कुमार ने किया जरासंध की 21 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण

इसलिए जो लोग लंबे समय से नशा तस्करी में संलिप्त हैं, वे या तो नशा छोड़ दें या शहर छोड़ दें, अन्यथा उनके घरों पर भी बुलडोजर चला दिया जाएगा। इस अवसर पर गांव के सरपंच व पंचायत सदस्यों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यहां बड़ी संख्या में युवा नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। उन्हें नशे के दलदल से निकालने के लिए नशा पुनर्वास केन्द्र भेजा जाना चाहिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular