Punjab news, भ्रष्टाचार के मामले में तहसीलदारों द्वारा की जा रही हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान सख्त रुख अपनाए हुए हैं। सरकार अब पंजाब भर में सामूहिक अवकाश पर गए तहसीलदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार है। इस बीच उन्होंने तहसील का काम अन्य अधिकारियों को देने की बात कही है।
सीएम भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि तहसीलदार अपने भ्रष्ट साथियों के पक्ष में हड़ताल कर रहे हैं लेकिन हमारी सरकार रिश्वतखोरी के सख्त खिलाफ है.. आम लोगों को असुविधा न हो इसके लिए दूसरे तहसील अधिकारियों को तहसील के सभी कामों की जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि लोगों के काम न रुकें.. तहसीलदारों को सामूहिक छुट्टी मुबारक.. लेकिन छुट्टी के बाद कब या कहां ज्वाइन करना है ये लोग तय करेंगे।
GDP : चौथी तिमाही की जीडीपी में दिखेगा महाकुंभ का असर
उल्लेखनीय है कि पंजाब भर के तहसीलदारों ने शुक्रवार तक सामूहिक अवकाश की घोषणा की है। शुक्रवार तक तहसीलों में कोई रजिस्ट्री नहीं होगी। अब मुख्यमंत्री ने इस सामूहिक अवकाश को लेकर बयान दिया है।
नायब तहसीलदार व तहसीलदार का काम कानूनगो से कराया जाए
पंजाब में राजस्व विभाग के अधिकारियों को विजिलेंस द्वारा परेशान किए जाने के विरोध में पंजाब भर के नायब तहसीलदार और तहसीलदार हड़ताल पर चले गए। इस बीच बठिंडा में डिप्टी कमिश्नर ने कानूनगो को नायब तहसीलदार बनाकर रजिस्ट्री करवाने के साथ ही सुविधा केंद्रों का काम भी करवाया। कानूनगो गुरजीत सिंह का कहना है कि उन्हें डिप्टी कमिश्नर द्वारा आदेश दिए गए हैं, जिसके आधार पर वह आज रजिस्ट्रार के पद पर काम कर रहे हैं।
चार लोगों ने उनके पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुक कराया था, लेकिन कोई भी रजिस्ट्रेशन करवाने नहीं आया, लेकिन लोगों से जुड़े सभी काम हमारे द्वारा किए जा रहे हैं।