Wednesday, December 17, 2025
HomeपंजाबPunjab News: जिला परिषद चुनाव के 85 प्रतिशत नतीजे आम आदमी पार्टी...

Punjab News: जिला परिषद चुनाव के 85 प्रतिशत नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में

Punjab News: आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रेसिडेंट और कैबिनेट मिनिस्टर अमन अरोड़ा ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर उन्होंने पंजाब में हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के नतीजों के बारे में जानकारी दी। अमन अरोड़ा ने कहा कि मैं पंजाब के लोगों को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि पंजाब के लोगों ने शांति से वोट किया, जिसके नतीजे आज आ रहे हैं।

अब तक के चुनाव नतीजों में पंजाब में एकतरफा माहौल दिखा है। जिसके लिए मैं आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी की पूरी लीडरशिप और सभी वर्कर्स-वॉलंटियर्स को बधाई देता हूं। जिनकी लगातार कोशिशों की वजह से पंजाब के लोगों का झुकाव आम आदमी पार्टी की पॉलिसीज की तरफ देखा गया। अमन अरोड़ा ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय तक पंजाब जिला परिषद के 354 जोन में से 71 जोन के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें से आम आदमी पार्टी ने 60 जीते हैं, जबकि कांग्रेस ने 7, अकाली दल ने 2, और इंडिपेंडेंट और BJP ने 1-1 जोन जीता है।

Four lane news: AI-पावर्ड मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल सिस्टम 2026 के आखिर तक होगा लागू

इसी तरह, 1875 ब्लॉक समितियों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिनमें से आम आदमी पार्टी ने 867 जीते हैं, जबकि कांग्रेस ने 216 ब्लॉक, अकाली दल ने 129, बीजेपी ने 20 ब्लॉक जीते हैं। अमन अरोड़ा ने कहा कि ब्लॉक समिति के नतीजों के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने 68 ब्लॉक जीते हैं। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के अच्छे कामों को देखकर जीत पक्की की है। अमन अरोड़ा ने मौजूदा चुनावों को लोकल बॉडी चुनावों के इतिहास में सबसे शांतिपूर्ण चुनाव बताया और इसका क्रेडिट पंजाब के लोगों को दिया।

RELATED NEWS

Most Popular