Tuesday, May 13, 2025
HomeपंजाबPunjab News: पटियाला पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा 600 लीटर मेथेनॉल रसायन...

Punjab News: पटियाला पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा 600 लीटर मेथेनॉल रसायन जब्त

Punjab News: नकली और जहरीली शराब के खिलाफ पंजाब की लड़ाई को आज बड़ी सफलता मिली है। इस लड़ाई में अहम कदम उठाते हुए पटियाला जिला पुलिस ने आबकारी विभाग के सहयोग से 600 लीटर मेथनॉल केमिकल की बड़ी खेप जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जब्त किए गए इस मेथनॉल रसायन का उपयोग अवैध शराब के उत्पादन में किए जाने का संदेह है। यह जानकारी पटियाला जिला पुलिस प्रमुख वरुण शर्मा ने दी।

एसएसपी ने बताया कि आज सुबह अमृतसर के मजीठा में नकली शराब की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आने के बाद डीआईजी बॉर्डर रेंज को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली से मेथनॉल केमिकल की खेप पंजाब आ रही है। डीजीपी पंजाब से आदेश मिलते ही पटियाला पुलिस ने आबकारी विभाग के सहयोग से तुरंत सतर्कता बरतते हुए नकली शराब के तस्करों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए मेथेनॉल की खेप जब्त कर ली।

उन्होंने बताया कि दिल्ली से पंजाब आ रहे इस ट्रक संख्या पीबी10एच1577 की तेपला के पास तलाशी के दौरान तीन ड्रमों में अन्य कई सामानों के बीच छिपाकर रखा गया 600 लीटर मेथेनॉल रसायन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Rajasthan News: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के वार्षिक भौतिक सत्यापन अब 31 मई तक होंगे

एसएसपी वरुण शर्मा ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मेथेनॉल की यह खेप दिल्ली से लाई जा रही थी, जिसका संबंध मजीठा नकली शराब से था और अगर यह अपने गंतव्य तक पहुंच जाती तो इससे तैयार नकली और जहरीली शराब के तैयार होने और बिकने से सैकड़ों और लोगों की जान जा सकती थी।

एसएसपी ने बताया कि नकली शराब के तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान एसपीडी गुरबंस सिंह बैंस, डीएसपी हरमनजीत सिंह चीमा, आबकारी विभाग के सहायक कमिश्नर राजेश ऐरी की देखरेख में गठित टीम में आबकारी ईटीओ रुपिंदरजीत सिंह, थाना शंभू के प्रमुख इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह, गोपाल शर्मा व रजनीश कुमार के साथ आबकारी पुलिस व तेपला चौकी इंचार्ज जजविंदर सिंह शामिल थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular