Punjab News: लुधियाना के ग्यासपुर क्षेत्र के हरपाल नगर में दो साल की बच्ची की जन्मदिन की पार्टी उस समय त्रासदी में बदल गई जब करीब 30 से 40 अज्ञात बदमाश जबरन घर में घुस आए और उस पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने लाठी, ईंटों और हथियारों का प्रयोग करते हुए गुंडागर्दी का नंगा नाच किया। इस हमले में करीब 15 से 16 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और मासूम बच्चे शामिल हैं। बदमाशों ने घर में बुरी तरह से तोड़फोड़ की, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
गंभीर रूप से घायलों में राकेश, उत्सव, हिमांशु और आयुषी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि हमलावरों ने मासूम आयुषी को पहली मंजिल की छत से फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल राजेश कुमार ने बताया कि शाम को पड़ोसियों के बीच गली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था।
उसका बेटा मामला सुलझाने गया था। यद्यपि विवाद सुलझ गया, लेकिन पड़ोसी ने द्वेष बनाए रखा। रात को जब 2 साल की आयुषी का जन्मदिन मनाया जा रहा था, तभी पड़ोसी ने अपने 30-40 दोस्तों को बुलाकर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों पर भी हमला किया। घर के बाहर तोड़फोड़ और गोलीबारी की खबर मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: Punjab News: अवैध शराब के प्रति पंजाब सरकार का ‘जीरो टॉलरेंस’- हरपाल चीमा
स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गयासपुर थाने की पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी युवक भाग चुके थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।