पंजाब, सिख युवक जोबनप्रीत जो सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में सेवादार की ड्यूटी निभा रहा है। उन्होंने एक बेहद खूबसूरत पेंटिंग बनाई है। जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही ड्राइंग का शौक था, लेकिन कहीं न कहीं हालात ऐसे बने कि वह अपनी चाहत पूरी नहीं कर पाई।
अब उन्होंने कहा कि वह ड्यूटी के साथ-साथ अपने शौक भी पूरे कर रहे हैं। बात करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैंने एक ही ब्लैक एंड व्हाइट फोटो रखी थी, लेकिन अब मैंने फिर से इसे कलरफुल बनाने का मन बनाया तो मैंने इसे कलरफुल तरीके से तैयार किया।
जोबनप्रीत ने बताया कि इस तस्वीर को बनाने में उन्हें दस दिन लगे। उन्होंने कहा कि जब मैं हर दिन सात घंटे की ड्यूटी करने के बाद घर आता था तो इस तस्वीर को बनाने में एक घंटा लगाता था और 10 दिन में यह तस्वीर तैयार हो जाती थी।
भूपेंद्र हुड्डा का BJP पर करारा तंज, कहा – वोट लेकर SC – OBC को धोखा देना बीजेपी की फितरत
उन्होंने कहा कि मैं इस तस्वीर को फ्रेम करवाऊंगा और सिंह साहब को यह तस्वीर दूंगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस तस्वीर पर एक अच्छा सा फ्रेम लगाकर सिंह साहब को पेश किया जाएगा और इसकी खूबसूरती में चार चांद और लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सचखंड के रूप में श्री हरमंदिर साहिब का आंतरिक और बाहरी डिजाइन है। बिल्कुल वैसा ही डिजाइन आपको इस पेंटिंग में भी देखने को मिलेगा।