Thursday, January 29, 2026
Homeपंजाबपंजाब, सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते लैब सिस्टम दो दिन बंद

पंजाब, सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते लैब सिस्टम दो दिन बंद

पंजाब, लुधियाना के सिविल अस्पताल के मरीज टेस्ट लैब से रिपोर्ट नहीं मिलने से काफी परेशान हैं। शुक्रवार सुबह से शनिवार शाम तक लैब में 250 से 300 मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग थी। अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक सॉफ्टवेयर अपडेट ने माइक्रोसॉफ्ट को प्रभावित किया है।

इसके चलते शुक्रवार (19 जुलाई) सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले 95 फीसदी कंप्यूटरों ने काम करना बंद कर दिया। शनिवार की सुबह भी कई मरीज अपनी जांच रिपोर्ट लेने आये लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। यह स्थिति सिर्फ कृष्णा लैब्स तक ही सीमित नहीं है, शहर भर में ऐसे कई संस्थान हैं जिनके सिस्टम पूरी तरह से खराब हैं। इनमें कई निजी बैंक भी हैं जिनका काम अधूरा है।

28 वें महावीर अवार्ड के लिए 30 जुलाई तक करें आवेदन, विजेता को मिलेगा 10 लाख रुपये

इस संबंध में बात करने पर कृष्णा लैब सिविल अस्पताल के प्रभारी महेश ने कहा कि सॉफ्टवेयर की खराबी के कारण मरीजों की रिपोर्ट मिलने में काफी दिक्कत हो रही है। अभी तक 250 से 300 मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग है। सिस्टम शुरू होते ही लोगों की मेडिकल रिपोर्ट तुरंत जारी कर दी जाएगी। लोगों से भी अनुरोध है कि धैर्य रखें।

RELATED NEWS

Most Popular