पंजाब सरकार ने दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब सरकार ने DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बढ़ा हुए डीए 1 नवंबर से लागू होगा। बता दें कि इस बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता 42 फीसदी हो जाएगा, जिससे 6.5 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।
पंजाब, विकास प्राधिकरणों को संपत्तियों की ई-नीलामी से 2060 करोड़ रुपये की आय
सीएम मान ने ट्वीट में लिखा है कि दिवाली के मौके पर कर्मचारियों को मेरी तरफ से एक छोटा सा तोहफा। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 01 नवंबर 2024 से बढ़ाकर 4 फीसदी (38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी) करने का फैसला किया गया है। जिसका लाभ प्रदेश के 6.50 लाख से अधिक कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को मिलेगा, आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।