Punjab flood: पंजाब में कुदरत ने अपना कहर बरपाया है। एक तरफ ब्यास नदी और दूसरी तरफ सतलुज नदी में आए अत्यधिक पानी ने हालात को गंभीर बना दिया है। नदियों के पानी से खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं, वहीं कई गांवों के घरों के पास भी पानी पहुँच गया है।
श्री आनंदपुर साहिब और नंगल विधानसभा क्षेत्रों में सतलुज नदी के किनारे बसे गांवों की स्थिति चिंताजनक है। चांदपुर और गजपुर गांवों को जाने वाली सड़कें पूरी तरह पानी में डूबी हुई हैं। खेतों को खासा नुकसान हुआ है, हालांकि अभी घरों में पानी नहीं घुसा है, लेकिन घरों के पास पानी जरूर पहुँच गया है। वहीं नंगल के अमरपुर बेला, बेला धियानी, पट्टी टेक सिंह आदि गांवों में भी सड़कों और घरों के पास पानी घूमता हुआ दिखाई दिया।
भारी बारिश और नदी में बढ़े पानी के कारण करीब आधा दर्जन गांवों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है। पानी के तेज बहाव के कारण कई जगहों पर नहरें टूटने की भी खबरें हैं। इस पूरी स्थिति ने स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी है।
योगी सरकार का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम का गठन
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस कल से ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में हैं। वे लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से संपर्क में हैं। लोगों का कहना है कि सरकारों को हर साल आने वाली इस गंभीर स्थिति का स्थायी समाधान निकालना चाहिए, ताकि उन्हें बार-बार इस प्राकृतिक आपदा का दंश न झेलना पड़े।