Sunday, September 7, 2025
HomeपंजाबPunjab Flood: कैबिनेट मंत्री ईटीओ अजनाला बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री...

Punjab Flood: कैबिनेट मंत्री ईटीओ अजनाला बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना

Punjab Flood: पंजाब में आई बाढ़ ने कई जिलों के जनजीवन को प्रभावित किया है। मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर पूरी टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की मदद के लिए लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई है और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

आज कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ अपने निर्वाचन क्षेत्र जंडियाला गुरु से अजनाला के बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुए। इस राहत सामग्री में पशुओं के लिए हरा चारा, लोगों के लिए खाने-पीने की सामग्री, पानी और दवाइयाँ शामिल थीं। कैबिनेट मंत्री एस. ईटीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार उनकी हर सुविधा का ध्यान रख रही है। जिस तरह पहले भी उन्हें हर तरह की राहत सामग्री भेजी जा रही है, उसी तरह सरकार और प्रशासन उनके पुनर्वास तक उनके साथ खड़ा है।

उन्होंने जहाँ पंजाब के लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की, वहीं मदद कर रहे लोगों का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित हर इलाके में भोजन, कपड़े, पशुओं के लिए चारा, दवाइयाँ आदि का पूरा इंतजाम किया है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में लोगों को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। लोगों से ज़रूरी सामान जमा न करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसी भी इलाके में सामान की कमी नहीं होने देगी और पंजाब के सभी लोग, संस्थाएँ आदि भी इस काम में पूरा सहयोग दे रहे हैं।

Punjab News: गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी के प्राचीन द्वार को बचाने में जुटे सैकड़ों युवा

ईटीओ ने बताया कि आज वे रमदास से सटे गाँवों, निसोके गग्गो महल आदि में भी यह राहत सामग्री बाँटेंगे। उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें बताया था कि यहाँ पशुओं के लिए हरे चारे की कमी है और आज वे बड़ी मात्रा में पशुओं के लिए हरा चारा और अचार लेकर जा रहे हैं।

ईटीओ ने बताया कि इसके अलावा, लोगों के लिए संक्रमण की दवाइयाँ, टिटनेस के इंजेक्शन और अन्य ज़रूरी दवाइयाँ सहित राहत सामग्री भी लोगों तक पहुँचाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि “बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं में लोगों को तुरंत मदद की ज़रूरत होती है। पंजाब सरकार ने हमेशा अपने वादों के मुताबिक लोगों की सेवा की है और आज भी हम प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं। पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार द्वारा बाढ़ राहत के लिए विशेष पैकेज की भी घोषणा की जाएगी।”

RELATED NEWS

Most Popular