Sunday, November 24, 2024
Homeपंजाबपंजाब, किसानों को झिझक नहीं, जलाई जा रही है पराली, पुलिसवालों ने...

पंजाब, किसानों को झिझक नहीं, जलाई जा रही है पराली, पुलिसवालों ने बुझाई आग

पंजाब में कई किसान धान की फसल काटने के बाद पराली में आग लगा रहे हैं, जिससे पर्यावरण खराब हो रहा है। पंजाब के फिरोजपुर जिले के रुकना बेगू गांव में एक किसान ने पुआल में आग लगा दी जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर आग बुझाई।

एसपीडी रणधीर कुमार ने बताया कि फिरोजपुर जिले के रुकना बेगू गांव में एक किसान ने पराली में आग लगा दी थी, जिसे पुलिस ने बुझा दिया। वह पराली को आग न लगाएं
जानकारी बाइट के एसपीडी रणधीर कुमार ने दी।

अभी ठंड नहीं आई है लेकिन कई इलाकों में विजिबिलिटी कम हो गई है जिसके कारण किसान खेतों में पराली में आग लगा रहे हैं। गौरतलब है कि कल गुरुहरसहाय के सैदेके मोहन गांव और फिरोजपुर के आरिफ गांव में धान की फसल काटने के बाद किसानों द्वारा लगाई गई आग को पुलिसकर्मी बुझाते नजर आए।

पंजाब, ड्राइवर-कंडक्टरों के नियमितीकरण हेतु प्रकरण तैयार, अनुमोदन हेतु भेजने के निर्देश

इस दौरान एसपीडी रणधीर कुमार ने किसानों से खेतों में पराली नहीं जलाने की अपील करते हुए कहा कि सैटेलाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक पराली जलाने के 150 मामले दर्ज किये गये हैं, जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसके साथ ही आज पंजाब के प्रदूषण में भी हल्का सुधार देखने को मिला। अधिकांश शहरों का वायु प्रदूषण 200 से कम है, लेकिन चंडीगढ़ में हालात अभी भी बदतर हैं। यहां का औसत AQI 200 को पार कर 206 तक पहुंच गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular